IPL 2025 : Digvesh Rathi ने बदला जीत का जश्न का तरीका, देखते रह गए लोग। IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे स्पिनर दिग्वेश राठी बॉलिंग के साथ साथ विकेट लेने के बाद अपने सेलिब्रेशन के अंदाज को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं. भले ही उन्हें इस अनोखे अंदाज वाले सेलिब्रेशन को लेकर भारी कीमत चुकानी पड़ रही हो लेकर इसके बावजूद दिग्वेश राठी के तेवर में कोई बदलाव नहीं आया.
IPL 2025 : Digvesh Rathi
IPL 2025: दिगज्ज खिलाडी विराट कोहली ने मचाया कोहराम, बना दिए इतने रन।
IPL 2025 : दिग्वेस राठी ने बदला जीत का जश्न का तरीका, देखते रह गए लोग।

बता दें कि ये तीसरी बार होगा जब दिग्वेश राठी ने मैदान में ‘Notebook Celebration’ वाला जश्न मनाया. इस बार उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जोस बटलर को अपनी फिरकी में फंसाया और फिर अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
IPL 2025: पंजाब किंग्स की ऑनर प्रीति जिंटा ने एक्स पर शेयर की कुछ तस्वीरे, लिखी खास बात।

दिग्वेश राठी के ऐसे जश्न की शुरुआत प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद से हुआ जिसके बाद BCCI ने उनपर ऐसे सेलिब्रेशन के लिए फाइन लगाया था. हालांकि उनका जश्न यहीं नहीं था, उन्होंने अगले मैच में फिर से विकेट लेने के बाद बल्लेबाज का चालान काट दिया, जिसके बाद BCCI ने दोबारा उनपर जुर्माना लगाया और उन्हें मैच में रफरी द्वारा चेतावनी भी दी गई.
Which IPL Team is Looking Dangerous In 2025

1 thought on “IPL 2025 : दिग्वेस राठी ने बदला जीत का जश्न का तरीका, देखते रह गए लोग।”