IPL 2025: आईपीएल के CSKvsRR मैच के दौरान मलाइका अरोरा को 3 साल छोटे खिलाडी के साथ देख मची खलबली, डेट कर रही एक्ट्रेस।

IPL 2025: आईपीएल के CSKvsRR मैच के दौरान मलाइका अरोरा को 3 साल छोटे खिलाडी के साथ देख मची खलबली, डेट कर रही एक्ट्रेस। हाल में चल रहे आईपीएल के दौरान मलाइका अरोरा को नए व्यक्ति के साथ स्पॉट किया गया है यह मलाइका से 3 साल छोटे है यह क्रिकेट टीम के कोच भी है जिसकी वजह से यह दोनों को सीएसके और आरआर क्व मैच के दौरान एक साथ स्पॉट किया गया है जिसकी वजह से फिर से 51 साल की मलाइका अरोरा अपने रिलेशन को लेकर सुर्ख़ियो में आ रही है।

आपको बता दे की गुवहाटी में चल रहे आईपीएल में आरआर की टीम का सपोर्ट कर रही मलाइका और टीम के कोच कुमार संगकारा को एक साथ में देख फिर से मलाइका सुर्ख़ियो में आ गयी है यह दोनों की फ़ोटो 30 मार्च की है जिसके बाद 47 वर्षीय श्रीलंका के खिलाडी संगकारा भी सुर्ख़ियो में आ गए यही नही यह दोनों को देख कर फेन्स ने कई तरह की अलग अलग प्रतिक्रिया भी दे दी है।

Malaika Arora का कुमार Sangkara संग अफेयर?

Malaika Arora का लंबे समय से चल रहे रिश्ते के बाद अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया इसकी जानकारी अर्जुन कपूर ने खुद को सिंगल कहते हुए बताया लेकिन मलाइका ने ऐसा कुछ नही कहा वह अपने प्राइवेट कहते हुए बात तो टाल देती है लेकिन इस समय कुमार संगकारा के साथ देख कर फेन्स ने अपने दिमाग की बत्ती जला दी है जिसके लिए वह काफी अधिक अलग अलग तरह की प्रितिक्रिया दे रहे है यही नही मलाइका अरोरा को देख आज हर कोई दीवाना हो रहा है लेकिन अभी तक इस रिश्ते को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है।

मलाइक और अर्जुन सिंगल हैं

काफी लंबे समय से साथ रहे अर्जुन कपूर और मलाइका अरोरा को आज किसी भी पहचान की जरूरत नही है वह अपने निजी जीवन को लेकर भी कई बार सुर्ख़ियो में रह चुके है जिसकी वजह से यह दोनों के ब्रेकअप के बाद काफी अधिक सुर्ख़ियो में नजर आये थे लेकिन एक्ट्रेस को 3 सअल छोटे खिलाडी संगकारा के साथ देख एक ही जर्सी में देख कर फेन्स के दिमाग की बत्ती जल गयी है लेकिन दूसरी तरफ अर्जुन खुद को सिंगल बता रहे है जैसे ही वह किसी के साथ शादी करेंगे इसकी जानकारी मीडिया को जरूर बताएँगे।

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे है इतने करोड़ के मालिक, IPL 2025 में ख़रीदा गया महँगी कीमत देकर।